http://1.bp.blogspot.com/-V7GKWXJeaP8/XwFsc75eaqI/AAAAAAAAWJ8/WmaIh5h0esstvMDi68VqXDk1tvtuPwk2QCK4BGAYYCw/s301/LOGO.JPG

LESSION:1 BLOGGING क्या हैं ,कैसे करे सीखे हिंदी में

BLOGGING COURSE IN HINDI:फ्री का WEBSITE कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप गाइड इन हिंदी 



HELLO FRIENDS ! आप और हम सबको किसी चीज के बारे में लिखना और बताना बहुत पसंद होता है। अगर आपका यह passion है ,तो आप के अंदर एक अच्छा ब्लॉगर छुपा हुआ है। आपको विश्वास नहीं होगा आप भी एक अच्छे वेबसाइट-डेवलपर(Website-devloper) बन सकते हो और इससे अच्छे-खासे पैसे कमा के इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हो, और हाँ ! यह बिलकुल आसान भी हैं। आज कल की इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में कंटेंट की माँग दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, और इससे वेबसाइट-डेवलपर आसानी से इतना पैसे कमा लेते हैं, की उससे उनका घर चलता है, उन्हें और कुछ भी करने की जरुरत ही नहीं पड़ती। ना हीं किसी के नीचे काम करना पड़ता हैं ,न ऑफिस समय पर पहुंचने का टेंशन! वह खुद के बॉस होते है। 
                     
                         क्या आप भी ऐसा बनना चाहते हैं ?👆

अब आप सोचते होंगे और आपके मन में सवाल आते होंगे की ब्लॉग्गिंग यानि वेबसाइट के जरिये इतने पैसे कमाते कैसे हैं ? आपके इसी समस्या का समाधान करने के लिए TECHNICAL SUPPORTER ने ब्लॉग्गिंग कैसे करे : BASIC TO ADVANCE की पूरी सीरीज LAUNCH की हैं , और यह इसका पहला पार्ट हैं। कहीं जाईये नहीं शुरुवात से अंत तक यह पोस्ट पढ़िए यकीनन आपका ब्लॉग्गिंग का सफर बड़ा रोमांचक और मजेदार होने वाला है । 
pantham movierulz
             
                  
आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हों मतलब आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने दिशा में कदम रख चुके हो,और आप के अंदर एक परफेक्ट वेबसाइट-डेवलपर बनने की चाहत है। तो सीखिए पूरी मेहनत और लगन से जो BEGGINER और प्रोफेशनल ब्लॉगर हैं,दोनों को ही यह पोस्ट बहुत मददगार साबित होने वाली है। दोस्तों मैं बिलकुल फ्री तरीका सिखाऊंगा की, आप कैसे घर बैठे ब्लॉग्गिंग से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो। दोस्तों अगर आप पुरे ध्यान से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप किसी भी प्लेटफार्म पर BEST ब्लॉगर बन सकते हैं। मैंने आपके लिए पोस्ट थोड़ी बड़ी लिखी है। ब्लॉग्गिंग क्या है ? कैसे करे की पूरी थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों दिया है। दोस्तों मैंने भरपूर कोशिश की है,आपका नॉलेज किसी के सामने  कम न पड़े।  तो चलिए शुरू करते हैं।

blogging guide

BLOGGING KYA HAI : ब्लॉग्गिंग क्या है ?

BLOG यह शब्द WEB LOG से बना हैं। ब्लॉग्गिंग मतलब एक ऐसा प्लेटफार्म हैं ,जहां आप दुनिया भर की INFORMATION इंटरनेट पर पब्लिश करना , SEO और वेबसाइट को MANAGE करना , उसकी डिज़ाइन को सुधारना , LINKING और SHARING आदि करना होता हैं। अब तो आपको थोड़ा समझ में आ रहा होगा की ब्लॉग्गिंग क्या होता हैं। अगर ब्लॉग्गिंग मतलब नॉलेज और इनफार्मेशन को शेयर ही करना हैं , तो प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग किसे कहते हैं। वैसे आपको पता ही होगा जब आप कोई काम PROFESSIONALY करते हो इसका मतलब आप कुछ INCOME GENERATE करना चाहते हों। इस प्रकार ब्लॉग्गिंग 2 TYPE के होते हैं। 

1.PERSONAL BLOGGING 

2.PROFESSIONAL BLOGGING

1.PERSONAL BLOGGING

इस ब्लॉग्गिंग में ब्लॉगर अपनी हॉबी के अनुसार ब्लॉग्गिंग करता हैं ,एक शौक और टाइमपास उद्देश्य से ब्लॉग्गिंग करता हैं,  उसका PURPOSE पैसे कमाना नहीं होता। 
जैसे :फोटोग्राफिक ,अपने बारे में और  अन्य चीजे जो इनके हॉबी से जुडी रहती हैं। 

2.PROFESSIONAL BLOGGING

PROFESSIONAL BLOGGER
PROFESSIONAL BLOGGER 
इस ब्लॉग्गिंग में ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के जरिये इतनी इनकम GENRATE कर लेता हैं, की उससे उससे उनका घर चल सके। यह एक टाइप का बिज़नेस हैं। आप अब सोच रहे होंगे ये पैसे कमाते कैसे है ,तो बता दूँ आपको वेबसाइट या ब्लॉग में जो ADVERTISEMENT (विज्ञापन) दीखते है ,ये उसी माध्यम से पैसे कमाते हैं। 


अब मैं आपको उन TOP ADS SERVICE PROVIDER के बारे में बता रहा हूँ,जिनके जरिये एक BLOGGER कमाता है। 
  • GOOGLE ADSENSE 
  • MEDIA.NET(FOR ENGLISH CONTENT ONLY)
  • ADNOW
  • POPADS(FOR BEGINNERS)
  • REVENUEHITS (FOR INSTANT APPROVAL )
इनमे टॉप पर बेस्ट GOOGLE ADSENSE हैं , जो अन्य एडवरटाइजर से अधिक कमिशन देता हैं। इसे एडवरटाइजिंग से जितना कमिशन मिलता हैं उसका 68 % हमे देता हैं बाकि अपने पास रखता हैं। 
  
LESSION:1 BLOGING क्या हैं सीखे हिंदी में

ब्लॉग्गिंग 

Blog और Website में क्या अंतर है?

वेबसाइट बनाने में आपको कई तरह की वेब डिजाइनिंग की जरूरत पड़ेगी जैसे -HTML,CSS,JAVASCRIPT आदि, और इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं। जबकि ब्लॉग एक फ्री(FREE)एंड पेड(PAID) दोनों सर्विस हैं। जो वेबसाइट का ही काम करती हैं। 

जैसे सभी आम फल है ,लेकिन सभी फल आम नहीं ! उसी प्रकार सभी ब्लॉग वेबसाइट हैं ,लेकिन सभी वेबसाइट ब्लॉग नहीं !

BLOG या WEBSITE  कैसे बनाये ?

अरे वाह ! आप यहाँ तक पहुंच गए मतलब अब आपको समझ आ रहा है, की ब्लॉग्गिंग क्या है। और हाँ जब आप गूगल पे कोई सर्च करने जाते है  , तब जो रिजल्ट आते हैं ,उन्हें लिखते हम और आप जैसे लोग ही हैं , इन्ही को ब्लॉगर(BLOGGER) कहते हैं। जो लोगो की अपने KNOWLEDGE(ज्ञान) से लोगो की हेल्प कर अपनी ऑनलाइन कमाई करते हैं। जो अपनी वेबसाइट जितना अच्छा लिखता हैं, और SEO करता हैं उसका ब्लॉग उतना ही रैंक करता हैं। 


BLOGGER
BLOGGER 
इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने के तरीको में ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा तरीका हैं। इस बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में ब्लॉग्गिंग में करियर एक अच्छा पर्याय है इससे आप इतने पैसे कमा सकते हो, जिसकी कोई LIMIT(सीमा) नहीं ! दोस्तों कुछ ऐसे ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग के जरिये इतना पैसे कमा रहे हैं, की उससे उनका पूरा घर चलता है, और उन्हें कुछ और करने की भी जरूरत ही नहीं पड़ती।


आपको पता ही होगा वेबसाइट बनाने के लिए आपको कंप्यूटर लैंग्वेज की अच्छी जानकारी होना जरूरी है ,और आपको इसके पैसे भी देने पड़ते हैं, लेकिन आपका दोस्त TECHNICAL SUPPORTER इसका फ्री तरीका बातयेगा इसके लिए आपको पैसे देने की भी जरुरत नहीं हैं, ना ही कंप्यूटर लैंग्वेज जानने की जरूरत है। बस इस दिशा में, मुझे आपके लगन(diligence) और धैर्य (Patience) की जरूरत है। 

सबसे शक्तिशाली संपत्ति जो हम सभी के पास है वह है हमारा दिमाग जिसे सही से Trained किया जाये तो पलभर में आपार पैसा पैदा किया जा सकता है।                                              __   रॉबर्ट कियोस्की ( रिच डैड पुअर डैड के लेखक)  



चलिए अब जान लेते हैं , फ्री का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको कौन-सी चीजों की अति आवश्यकता हैं ?

   दोस्तों इसके लिए आपको बस तीन चीजों की आवश्यकता हैं ;
1. लैपटॉप या मोबाइल दोनों में से कोई भीअगर आपके पास लैपटॉप है, तो सबसे बेस्ट है। 
2. FAST इंटरनेट कनेक्शन। 
3.बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म:BLOGGER.COM  और WORDPRESS;
   अगर आप अभी ब्लॉग्गिंग की शुरुवात कर रहें है, इनमें से BLOGGER.COM हर BEGGINNER LEARNER  के लिए एक बेस्ट प्लेटफार्म है,इससे भी आप लेख लिख कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हो। जबकि WORDPRESS कुछ हद तक PAID सर्विस है ,इसमें ब्लॉगर से कुछ एडवांस फीचर्स होते है। 2020 वर्तमान में, 455 मिलियन से अधिक वेबसाइटें WordPress.com उपयोग करती हैं। इसका मतलब हैं की MARKET में वर्डप्रेस की हिस्सेदारी दुनिया-भर की सभी वेबसाइट का 35 % हैं ! यह पिछले वर्ष की तुलना में इसने 4% वृद्धि की है। इसके अलावा 20% से अधिक सभी SELF-HOST की गई वेबसाइटें वर्तमान में WORDPRESS का उपयोग कर रही हैं, लेकिन मैं कहूंगा आपको सिखने के लिए ब्लॉगर से अच्छा कुछ भी नहीं है , क्योकि इसका यूजर-इंटरफेस बहुत आसान है ,आप आसानी से इसे समझ सकते हो और बिलकुल फ्री में ब्लॉग्गिंग सिख कर इससे भी अच्छी-खासी earning (कमाई) कर सकते हो। बाद में आपको जरुरत हो तो अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस में कन्वर्ट कर सकते हो ,मेरे सलाह से आपको ब्लॉगर से ही शुरुवात करनी चाहिए।   

blogger ki puri jankari

BLOGGER पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये ?

नोट: दोस्तों अच्छे ब्लॉगर बनने के लिए निचे दिए गए,एक-एक स्टेप्स पुरे ध्यान से पढ़े और फॉलो करे,कोई जल्दबाजी न करे यकीनन आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हों।  


STEP:1  दोस्तों सबसे पहले आपको BLOGGER.COM पे जाना है,               वहाँ जाने के बाद SIMPLY आपको अपनेG📧ail Account  से लॉगिन करना है। फिर इसके बाद आपको कुछ निचे दिया गया जैसा इंटरफ़ेस दिखेगा फिर वहाँ से New blog पर क्लिक करना हैं। 

WEBSITE KAISE BANAYE


STEP:2  इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Title और Adress देना है।

 Titleइसमें आपको अपने ब्लॉग का Title डालना है, यह सबसे टॉप पर रहेगा, इसी नाम से आपका ब्लॉग जाना जायेगा। और हाँ! आपको अपने इंट्रेस्ट हिसाब से नाम चुनना है, जिस पर आप ब्लॉग लिखने की शुरुवात करना चाहते हो ,और इसपर आप UNLIMITED यानि ढेरों ब्लॉग लिख सकते हो। जैसे आपका फ़ूड कुकिंग में इंट्रेस्ट हैं आप फ़ूड कुकिंग पे ब्लॉग लिखना स्टार्ट करे और उसके रिलेटेड ही थोड़ा यूनिक और आकर्षक नाम रखे। 

उदाहरण (EXAMPLE ): FOOD LOVER, KITCHEN NINJA ,BORN HUNGRY  , TASTE YOU HEART , YUMMY FOOD ETC.

आप अपनी मर्जी के हिसाब से ब्लॉग Title चुन सकते हैं। 
जैसे ; मेरे ब्लॉग का Title है, TECHNICAL  SUPPORTER  
Adress :  इसमें आपको अपने ब्लॉग का URL SET करना है। 
जैसे ; मेरे ब्लॉग का URL tshemu.blogspot.com है।  आपको UNIQUE BLOG ADRESS चुनना है ,जब This blog adress is available ☑  आ जाये तब निचे अपना ब्लॉग थीम चुन कर Create blog पर क्लिक करे। 
WEBSITE KAISE BANAYE

NOTE: दोस्तों हो सके तो अपने ब्लॉग का यूआरएल और टाइटल एक जैसा रखे,जैसा मैंने UPPER IMAGE में आपको दिया है। आप ब्लॉगर की फ्री सर्विस USE कर रहे हो इसलिए BLOGSPOT BY DEFAULT लग जायेगा बाद में आप ब्लॉगर से ही नया डोमेन नाम जैसे ; tshemu.com ,tshemu.org , tshemu.in PURCHASE (खरीद ) सकते हो 

इसके बाद आपको Find domain name for your blog लिख कर आएगा उससे No thanks पर क्लिक करके हटा दे। 

STEP :3  इसके बाद आप NEW BLOG क्लिक करें। 
WEBSITE KAISE BANAYE

STEP:4 NEW BLOG पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा 
BLOG POST KAISE LIKHE
ब्लॉग पोस्ट 

यहाँ से आप अपना ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर सकते हैं इसके अगले वाले पार्ट  में इसके बारे में डिटेल में सिखाऊंगा कैसे आप बेस्ट ब्लॉगर पोस्ट लिख सकते  है जिससे आपका पोस्ट गूगल पे पहले नंबर पर रैंक कर सके। अगर आप का यह पहला ब्लॉग है , तो दुनिया को अपने बारे बताये और आपने यह ब्लॉग क्यों लिखना शुरु किया है , इसके पीछे आपका उद्देश्य क्या है ? 


BLOG या WEBSITE  कैसे बनाये ?


STEP:5  और इसके बाद PUBLISH पर क्लिक करके व्यू ब्लॉग (VIEW BLOG) पर क्लिक करके देखे, आपका ब्लॉग गूगल पे कैसा दिख रहा हैं।   
BLOG या WEBSITE  कैसे बनाये ?



अरे वाह दोस्तों ! आप भी एक वेबसाइट-डेवलपर बन गए 
बस जरुरत हैं , एक अच्छे और परफेक्ट वेबसाइट-डेवलपर बनने की ,इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे। 
आखिर मैं , आपको एक बात कहना चाहूंगा !

MOTIVATE होकर काम -न -करिये ,बल्कि काम कर-कर के MOTIVATE(उत्साहित) होइए।  

तो दोस्तों, ब्लॉग्गिंग कैसे करे : BASIC TO ADVANCE  सीरीज का पहला पार्ट 
LESSION:1 BLOGGING  क्या हैं ,कैसे करे सीखे हिंदी में 
 यही समाप्त हुवा। इसके अगले वाले पार्ट में कुछ ऐसे पोस्ट रहेंगे जो आपके लिए BONUS LESSIONS  है ,उसमें मैं आपको DETAILED में  सिखाऊंगा की एक बेस्ट ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ,जिससे आपका ब्लॉग गूगल पे नंबर-1 में रैंक कर सके। इस TUTORIAL के संबधित आपको कोई समस्या है, तो तुरंत कमेंट करकर उसका समाधान करे,और कमेंट के माध्यम से हमे ये भी बताये की  LESSION:2 Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe
 की आपको आश्यकता है, या नहीं !


धन्यवाद !आपका दिन शुभ हो 👍👍👍

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी है जो आपने इस आर्टिकल के जरिये दी है , आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा ब्लॉग है , इसपर जो सामग्री आपने डाली है वह समझने योग्य है , इस महत्वपुर्ण जानकारी को हमारे साथ साँझा करने के लिए शुक्रिया Blogging Course ih hindi in 2020

    जवाब देंहटाएं

हमे बताएँ यह "blogging complete guide in hindi"में Technical Supporter की जानकारी आपको कैसी लगी और आप किस प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं। कृपया हमे कमेंट करें हम आपके लिए वह जानकारी लाते रहेंगें धन्यवाद !