http://1.bp.blogspot.com/-V7GKWXJeaP8/XwFsc75eaqI/AAAAAAAAWJ8/WmaIh5h0esstvMDi68VqXDk1tvtuPwk2QCK4BGAYYCw/s301/LOGO.JPG

LESSION:2 Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe

LESSION:2  Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe

              HELLO DOSTO ! आज हम एक Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe इसके बारे में बात करने जा रहे हैं। इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे जबरदस्त प्रैक्टिकली SEO ट्रिक्स बताऊंगा ,जिससे आपका ब्लॉग गूगल पे किसी भी Particular Keyword पहले नंबर पे रैंक करने लग जायेगा। जो की हर ब्लॉगर का सपना होता हैं ,की उसका ब्लॉग गूगल पे पहले नंबर पर रैंक करे ,और उससे अच्छा ट्रैफिक आए जिससे वह अच्छी कमाई कर सके दोस्तों अगर आपका ब्लॉग गूगल पे पहले नम्बर पे रैंक करेगा तो विश्वास कीजिये इससे आप महीने का 10,000 से लेकर 60,000  आसानी से कमा सकते हो वो भी घर बैठे !
 चलिए इससे पहले हम जान लेते हैं ,Seo Friendly Blog Post क्या होता हैं,जो की आपको जानना बहुत ही आवश्यक है । 

Seo Friendly Blog Post

(ब्लॉग-पोस्ट को रैंक कैसे करे ):



SEO का अर्थ होता हैं ,सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन इसका अर्थ ब्लॉग्गिंग की सिंपल भाषा में यह होता हैं , की हम ऐसा ब्लॉग-पोस्ट लिखे जो गूगल और अन्य सर्च इंजन को आसानी से समझे,उनके अल्गोरिथम को यह फिट बैठे। इसे करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं, की हमारा ब्लॉग-पोस्ट आसानी से गूगल और किसी भी सर्च इंजन में नम्बर-1 पे रैंक करने लग जाता हैं। 

ब्लॉग्गिंग में जो हम ब्लॉग-पोस्ट लिखते हैं ,उसमें दो प्रकार के SEO होते हैं। 

1.ON-PAGE SEO: 
ऑन- पेज एसईओ Personal web pages कोHighRank करने और सर्च इंजन में अधिक प्रासंगिक ट्रैफ़िक (Relevant Traffic) अर्जित करने के लिए Customized करने का अभ्यास है । ऑन- पेज एक Page content और HTML Source-Code दोनों को Referenced करता है जिसे Customized किया जा सकता है, जैसा कि ऑफ- पेज एसईओ के विपरीत है जो लिंक और अन्य बाहरी संकेतों को Referenced करता है।
       👆👆  मुझे मालूम हैं ,ऊप्पर दिये गए On-Page Seo की Theoretical Defination(सैद्धांतिक परिभाषा) कुछ हद तक आपको अवश्य नहीं समझी होगी !  
कोई बात नहीं !इसका सिंपल भाषा में इसका अर्थ यह होता हैं ,हम अपने ब्लॉग-पोस्ट लिखते समय जो पेज सर्च इंजन के लिए Optimize करते हैं ,जैसे ; बैकलिंक देना ,Permalink को सेट करना आदि। इन्ही को On-Page Seo कहते हैं। 
आगे आने वाले LESSIONS मैं इसे Practically सिखाऊंगा की ,आखिर On-Page Seo होता क्या हैं......? 


2 .OFF-PAGE SEO:

OFF-PAGE SEO उसे कहा जाता हैं ,जो हम ब्लॉग-पोस्ट करने के बाद अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए करते हैं। 
     मुझे आशा हैं !आपके मन में SEO Related जितने  भी प्रश्न होंगे ,लगभग उन सभी का समाधान मै कर चूका हूँ। तो अंत तक यह पोस्ट पढ़िए यकीनन !आप कुछ बेहतर सीख कर जाने वाले हैं । 
 
धैर्य(Patience) और परिश्रम(hard work) से हम वह प्राप्त कर सकते हैं ,जो Power(शक्ति) और Quickness(शीघ्रता)  से कभी नहीं कर सकते। 


ब्लॉग-पोस्ट कैसे लिखते हैं :
Step:1  सबसे पहली बात आपको अपने ब्लॉगर के क्लासिकल इंटरफेस(Clasical Interface) को change करना हैं क्युकी जून के अंत तक गूगल ब्लॉगर(Google Blogger) का  ❝New Interface❞  Default हो जायेगा ,हालाँकि ब्लॉगर का पुराना वाला फीचर समझने में आसान हैं ,लेकिन नए वाले फीचर्स में इससे कुछ एडवांस ऑप्शन आपको देखने को मिलने वाले हैं।  

👉👇




आप ❝Try the new Blogger❞  वाले विकल्प(Option) पर जैसे ,ही क्लिक करोगे एक नया इंटरफ़ेस खुल जायेगा जो देखने में कुछ हद तक बहुत ही आकर्षक और आसान हैं ,दोस्तों कुछ ब्लागस्पाट ब्लॉगर अभी भी पुराना वाले इंटरफ़ेस को इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि मैं आपको कहूँगा आप नया इंटरफ़ेस ही इस्तेमाल करना चाहिए ,क्योंकि एक Pro-ब्लॉगर हमेशा अपडेटेट(Up-to-dated ) रहता हैं। 
  Step:आपको अब ब्लॉगर के इंटरफ़ेस में निचे लेफ्ट कार्नर में ऑरेंज कलर का प्लस का Symbol  रहेगा  उसपर क्लिक करने के बाद में आपको एक Blank(खाली-सा) इंटरफ़ेस दिखेगा  इसके बाद जिस टॉपिक पर आपका इंट्रेस्ट जम रहा हैं ,उसपे पोस्ट लिखिए जैसे मैंने पहले वाले Lession में ही आपको बताया था ,की  अगर आपका इंट्रेस्ट फ़ूड कुकिंग पर हैं,तो उसी के रिलेटेड नयी रेसिपी के बारे में लिखे ,और कोई आकर्षक सा Title डाले। जैसे मैँने निचे दिए उदाहरण के लिए टाइटल डाला हैं। 

अति स्वादिस्ट व्यंजन बनाये मिनटों में!

 सिक्रेट टिप्स सिक्रेट टिप्स
सिक्रेट टिप्स : दोस्तों मैंने तो उदाहरण तो फ़ूड कुकिंग का दिया  हैं ,लेकिन आपका जिस किसी भी टॉपिक पर अच्छा इंट्रेस्ट जम रहा हैं ,उसी Particular Topic पर  Dedicate होकर ब्लॉग लिखे।
यकीनन! आप का ब्लॉग गूगल पर रैंक करेगा ही करेगा।
 एक ही NICHE पर ब्लॉग्गिंग करने पर ब्लॉग जल्दी सफल(in compare to multi-niche blog) होता हैं। ...................

secrete bateinsecrete batein 

आप  इन टॉपिक पर भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हो। 
(1)टेक्नोलॉजी और गैजेट्स : लोगो को अपने टेक्नोलॉजी का ज्ञान दे। 
(2 )मोटिवेशन(Motivation) : लोगो को अपने लेखो से प्रेरित करे। 
इन टॉपिक के भी कंटेंट की डिमांड गूगल पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं ,आप इन टॉपिक पर भी लेख लिख कर लोगो की मदद करे और पैसे कमाए। 
Step:3 आपका यह पहला ब्लॉग हैं ,या आपने Already 2-3 ब्लॉग लिख चुके हैं ,तो बता दे आपको  कम-से-कम 300 शब्द(Word) और अधिक-से-अधिक 2000 शब्द(Word ) से अधिक लिखने पड़ेंगे अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक कराने के लिए। हम जानते हैं ,की आप एक बार में ही 200 से अधिक शब्द नहीं लिख पाएंगे ,इसके लिए आप प्रतिदिन अभ्यास(Daily Practise) करते रहे और अपने वर्ड काउंट को बढ़ाये जितने अधिक शब्द रहेंगे उतना ही ,आपका पोस्ट गूगल पे रैंक करेगा। 
Step:इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक अच्छा सा इमेज Select करना हैं ,जो की कॉपीराइट न हो। 
आपको  पिक्साबे 👈 के इस लिंक पर से अपने ब्लॉग के लिए हजारो HD QUALITY की इमेजेज मिल जाएगी वहां से आप हजारो हाई क्वालिटी कॉपीराइट फ्री इमेज अपने ब्लॉग के लिए डाउनलोड कर सकते हो , और अपने डेस्कटॉप फाइल से और निचे दिए गए इमेज के अनुसार अपलोड(UPLOAD) कर दो । 
इमेज इन्सर्ट

दोस्तों Blogger.com ने कुछ नए फीचर के साथ Blogger New Interface को INTRODUCE किया हैं ,अगले वाले पोस्ट में हम Blogger New Post Editor के बारे में बात करने वाले हैं। 

तो दोस्तों आपको ब्लॉग्गिंग कम्पलीट टुटोरिअल का  LESSION:2  Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe सबंधित जानकारी आपको कैसी लगी। और  इस पोस्ट से सबंधित आपको कोई समस्या हैं ,तो तुरंत COMMENT(टिपण्णी) द्वारा समाधान करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ